Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली नगर हुआ गांधीमय, गांधी विचार पदयात्रा के समापन समारोह में हजारों लोग हुए शामिल...

image

Oct 18, 2019

रोहित कश्यप : गांधी टोपी और गांधी जी की भजनों से मुंगेली नगर तब गांधीमय हो गया जब हजारों लोग गांधी टोपी पहने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सप्ताह व्यापी गांधी विचार पदयात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। बता दें कि जिले के कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आमजन इस यात्रा में शामिल हुए।

यह यात्रा दाऊपारा चौक, पुलपारा, स्टेट बैंक, बड़ा बाजार , बालानी चौक से होते हुए पुराना बस स्टैण्ड स्थित सामुदायिक भवन पहुंचे और यहां सभा के रूप में तब्दील हो गई। इसके पूर्व मदनपुर चारभाठा के हरिकीर्तन मण्डली द्वारा रामधुन गायन और भजन से गांधी विचार पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मुंगेली जिला सामाजिक समरसता के नाम से जाना जाता है यहाँ के लोग राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है।