Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव में सामाजिक महिलाओं ने खोला उपहार बैंक, जरुरतमंद लोगों की कर रहीं मदद

image

Oct 18, 2019

मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव शहर की जागरुक सामाजिक महिलाओं के द्वारा जरुरत मंदो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है और उपहार बैंक खोला है। इस बैंक में लोग अपनी अनुपयोगी  वस्तुएं पुराने कपड़े जूते और खिलौने जमा करते हैं। जिसे गरीब तबके के जरुरत मंद लोगों को वितरित कर उनके चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास करते हैं। 

लोग जहां बैंकों में अपने रुपए पैसे सोना चांदी जमा कर धन संचय करते हैं। वह राजनांदगांव का एक ऐसा उपहार बैक है जहाँ धन नहीं वरन लोग अपनी  उपयोगी वस्त्र पुराने कपड़े जूते और खिलौना वहाँ जमा करते हैं। शहर के कामठी लाइन में जागरुक समाजिक महिलाओं के द्वारा उपहार बैंक संचालित किया जा रही है। जहां पर लोग अपनी पुरानी अनउपयोगी वस्तु जमा कर रहे हैं। जागरूक समाजिक महिलाएं गरीब तबके के जरुरतमंद लोगों को वितरित किया जाता है। और इन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। उपहार बैंक संचालन समाजिक महिलाओं का कहना है कि ज्यादातर लोग अपने पुराने या छोटे पढ़ चुके कपड़ों को घर पर काम करने वाली बाई को दे देते हैं। या फिर इन कपड़ों से बर्तन खरीद लेते हैं ऐसे में इनके मन में विचार आया कि क्यों ना इसे हम जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि जिनको इनकी सबसे ज्यादा जरुरत है यह सामान उन तक पहुंच जाये।