Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ पुलिस चालान काटने पर लेगी पुराने 500 -1000 के नोट

image

Nov 19, 2016

रायुपर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने विभाग को आदेश देते हुए चालान काटने में पुराने नोट स्वीकार करने को कहा है. पुलिस अब 23 नवंबर तक चालान वसूली में पुराने नोट ले सकेगी। रायपुर में लगभग पूरा बाजार मायूसी का शिकार हो गया है. इसके चलते रायपुर में यातायात विभाग की कार्रवाई भी ध्वस्त हो गई थी, जिस पर शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराने नोटों से कार्रवाई यथावत चलती रहेगी।

 एएसपी (यातयात) बलराम हिरवानी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से मिले आदेश में यातायात शाखा को पुराने नोटों पर ही चालान वसूलने का आदेश मिला है। नोटबंदी के बाद से पुराने नोटों पर बंद हुए चालानी कार्रवाई के बाद वाहन चालकों को अदालत भेजा जा रहा था, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभाग ने आदेश में कहा है कि चालान की कार्रवाई में कहीं पर भी पुराने नोटों का चलन रुकना नहीं चाहिए।