Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्लास्टिक मुक्त कोरिया बनाने की नई पहल

image

Oct 24, 2019

दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिले में मिट्टी के दीयों को बढ़ावा देने एवं प्लास्टिक मुक्त कोरिया बनाने की एक पहल कलेक्टर कार्यालय परिसर में देखी गई है। यहां स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए मिट्टी के आकर्षक दीयों को टीएल में आए अधिकारियों ने खरीदा। इस दौरान अधिकारियों ने जिलावासियों से भी मिट्टी के दीए उपयोग में लाने की अपील की है।

अधिकारियों ने खरीदे मिट्टी के दिये
आगामी दिनों में दीपावली का प्रमुख त्यौहार आ रहा है। इस त्यौहार में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की पहल पर कलेक्टर परिसर में स्व सहायता समूह के द्वारा बनाए गए मिट्टी के आकर्षक दीयों का स्टाल लगाया गया है। इस स्टाल की शुरूआत जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने की। अधिकारियों ने यहां अपने घरों के लिए मिट्टी के दियों की खरीदारी की है। 

जिला पंचायत सीईओ की अपील
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ तुलिका प्रजापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बढ़ता हुआ प्लास्टिक मानव जीवन के लिए खतरा है। हम सभी को इसके प्रयोग से परहेज करना चाहिए और जो परंपरागत तरीके से हम दीपावली मनाते हैं वहाँ मिट्टी के दीयों का अधिकाधिक उपयोग करें।अधिकारियों की पहल का असर दिखाई पड़ने लगा है और मिट्टी के दिए  का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता देखी जा रही है।