Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ में तेज आंधी तूफान ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से ग्रामीण घायल

image

May 26, 2019

भूपेंद्र सिंह : 22 मई की देर शाम आई आंधी तूफान व बारिश के कारण रायगढ़ पूर्वांचल के महापल्ली व साल्हेओना में जमकर तबाही मचाई है। साल्हेओना गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तेज अंधड़ के कारण उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।एस्बेस्टस टूट कर दूर गिरे,इसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। 

साल्हेओना स्कूल के अंदर लगे पेड़ गिरने से जर्जर भवन को टूटने में देर नही लगी।3 दिन हो जाने के बावजूद प्रशासन अब तक ध्यान नही दिया है।पटवारी को सूचना दे दी गई है,लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी  तक किसी तरह की प्रशासनिक अधिकारी जांच करने तक नही पहुंचे हैं।लगभग 40 परिवारों के मकान के छज्जे टूट गये है,वही तेज रफ्तार से चली आंधी तूफान के कारण पेड़ भी धरासाई हो गए हैं जिसके चपेट में आने से सुरेन्द्र सिदार बालाराम साहू तथा पुर्नवासी प्रधान घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकान व उद्यानिकी फसलों का भारी नुकसान हुआ है। आम,पपीते,परवल,कुंदरू जैसे सब्जी फसलों को नुकसान हुआ है। ग्राम महापल्ली में भी तेज अंधड़ के कारण मकानों के छज्जे टूटने की जानकारी मिली है।बिजली के तार टूटने के अलावा बिजली खम्बे टूट जाने से भी विद्युत वितरण ठप्प हो गया था,जिसके कारण लोग गर्मी व उमस से परेशान हैं।