Loading...
अभी-अभी:

अब नगर निगम अपने खुद के वाहनों में लगाएगा जीपीएस सिस्टम, वाहनों के कामकाज पर रखेंगे नजर

image

May 26, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में अब नगर निगम अपने खुद के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगवाने जा रहा है जिससे वाहनों के कामकाज पर ठीक ढंग से नजर रखी जा सकेगी और अगर कोई निगम कर्मी वाहनों के लोकेशन की गलत जानकारी देता है या फिर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में ज्यादा समय लगाता है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी 

दरअसल नगर निगम के पुराने वाहनों में कुछ सालों पहले जीपीएस सिस्टम तो लगाया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम काफी समय पहले दम तोड़ चुके हैं नगर निगम के पास अब कई नए वाहनों की सुविधा भी आ गई है ऐसे में एक बार फिर से निगम अपने शहर की सफाई कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की तैयारी कर रहा है साथ ही पुराने वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम को भी ठीक कराने की तैयारी की जा रही है। 

आपको बता दें की शहर में प्रतिदिन 510 टन कचरा निकलता है। लोगों के घरों से कचरा कलेक्ट करने की  जिम्मेदारी निगम ने इको ग्रीन कंपनी को दे रखी है और कंपनी की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगा हुआ है। इसी तर्ज पर नगर निगम ने भी अपने खुद के वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की की तैयारी कर ली है।