Loading...
अभी-अभी:

Raipur: राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करने वाले 3 अंतर्राज्यीय नशे के सौदागर गिरफ्तार

image

Aug 26, 2022

रायपुर: राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करने वाले 3 अंतर्राज्यीय नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक इनमें 2 आरोपी दिल्ली और 1 रायपुर का रहने वाला है। 

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड पास कुछ व्यक्ति कार में अपने पास ड्रग्स रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जानकारी के अनुसार 1 लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम MDM पाउडर (हेरोइन) जब्तदिल्ली निवासी आकाश भारद्वाज और गौरव सहगल रायपुर निवासी आरोपी सौरभ अग्रवाल गिरफ्तार दिल्ली में नाइजीरियन से खरीदकर सौरभ अग्रवाल को  सप्लाई  करते थे।