Loading...
अभी-अभी:

सरपंच और सचिव ने किया लाखों रूपयों का भ्रष्टाचार, नियमों की उड़ाई धज्जियां

image

Aug 24, 2018

दीपक वर्मा : रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत कार्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहन्दा में सरपंच रामेश्वरी साहू व सचिव मोहन साहू द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यो में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार कर नियमो की धज्जियां उड़ाई है, यह जानकारी तब मिली जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त हुई, ग्राम के उपसरपंच चंद्रहास साहू ने बताया की लगातार सरपंच रामेश्वरी साहू और सचिव मोहन साहू द्वारा ग्राम में सीसी रोड निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण,तालाब सफाई व अन्य कार्यो में अनुपस्थित लोगो का नाम भरकर फर्जी मस्टररोल तैयार कर लाखो रूपये का फर्जी मस्टररोल तैयार कर भ्रष्टाचार किया गया है।

जिसकी शिकायत जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में किया गया जो जनपद पंचायत आरंग द्वारा तीन सदस्यों का जाँच दल बनाकर जाँच किया गया जिसमें शिकायत सही पाया गया और राजस्व एसडीएम चंद्रकांता ध्रुव द्वारा आदेश जारी कर शासन से प्राप्त राशी को क्षति पहुंचाये जाने के मामले के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता के तहत छग पंचायत अधिनियम 1993 की धारा चालीस के तहत ग्राम पंचायत पाहन्दा के सरपंच रामेश्वरी साहू को पद से पृथक किये जाने का आदेश जारी किया गया था।

लेकिन सरपंच की राजनीतिक पहुंच के तहत अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया है जिसके चलते अधिकारियो के प्रति ग्रामीणों में भारी रोष है और ग्राम के शिकायतकर्ता पंचो को राजस्व एसडीएम आरंग द्वारा पेशी दर पेशी देकर मानसिक परेशान किया जा रहा है।