Loading...
अभी-अभी:

रायपुर मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ हो सकती है हल्की बूंदाबादी

image

Apr 15, 2019

ओम शर्मा : प्रदेश में इन दनों भीषण गर्मी और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच लोगों को राहत पहुंचने वाली है। लेकिन कुछ जोखिम भी उठाना पड़ेगा। रायपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों में अगले चार घंटों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की अति संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आगामी चार घण्टों में प्रदेश के दुर्ग, राजनान्दगांव, रायपुर, कांकेर, गरियाबंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 50-60 किमी प्रति घंटा या अधिक गति से तेज हवाएँ चलने की अति संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय मौसम में बदलाव के चलते ऐसा हो रहा है। दो-तीन दिनों से हीटिंग ज्यादा हो रही है जिससे जलवाष्प बादल में इकट्ठा हो गया है। इसी वजह से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है।