Nov 4, 2025
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: CM साय मेला स्थल का जायजा लेंगे, अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस
छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के राज्योत्सव का चौथा दिन उत्साह से भरा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया था, अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम मेला स्थल पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और एयरोबेटिक शो की अंतिम रिहर्सल से माहौल रोमांचक हो गया है। बड़ी संख्या में जनता प्रदर्शनी और सितारों की प्रस्तुति का आनंद ले रही है।
CM साय का व्यस्त दिन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 3 बजे सीएम हाउस में महत्वपूर्ण बैठक出席 करेंगे। शाम 7 बजे राज्योत्सव मेला स्थल पहुंचकर सांस्कृतिक आयोजनों का लुत्फ उठाएंगे और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।
सांस्कृतिक शाम का रोमांच
राज्योत्सव मेला में छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय यात्रा की प्रदर्शनी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। कलाकेंद्र रायपुर बैंड की प्रस्तुति से शुरुआत होगी। प्रकाश अवस्थी, अनुराग धारा, कविता वासनिक और तिलकराज साहू लोकधारा की झलक दिखाएंगे। स्टार नाइट में पार्श्व गायक अंकित तिवारी अपनी हिट गीतों से समां बांधेंगे।
एयरोबेटिक शो की तैयारी
5 नवंबर को नया रायपुर के सेंध लेक में भव्य एयरोबेटिक शो होगा। आज हॉक जेट विमानों वाली टीम अंतिम प्रैक्टिस करेगी। प्रैक्टिस के दौरान एयरपोर्ट से कोई उड़ान नहीं होगी। नौ फाइटर जेट बॉम्ब बर्स्ट, हार्ट इन द स्काई और एयरोहेड फॉर्मेशन जैसे करतब दिखाएंगे, जो देश की वायुसेना की शक्ति का प्रतीक होंगे।








