Loading...
अभी-अभी:

सीएम योगी पहुंचे रायपुर, डॉ. रमन सिंह की नामांकन रैली में होंगे शामिल

image

Oct 23, 2018

हेमंत शर्मा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ रायपुर पहुंच गए है वे राजनांदगांव से बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की नामांकन रैली में शामिल होंगे। एयरपोर्ट में उन्होंने बातचीत में दावा किया प्रदेश में जो बीजेपी की सरकार ने काम किया है उसे देखते हुए यहां अगली बार भी सरकार बननी तय है। यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आया हूँ।

योगी ने कहा छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, डॉ रमन सिंह के नामांकन में शामिल हो रहा हूँ, रमन सिंह ने प्रदेश में अच्छा काम किया है और एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बने इसकी शुभकामना देने आया हूँ। योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी रायपुर पहुंच गए है।

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के सियासी रणभूमि में पहली बार उतर रहे हैं, इससे पहले पार्टी ने गुजरात, कर्नाटक और त्रिपुरा के चुनाव में भी उतार चुकी है योगी की रैली का बीजेपी को फायदा भी मिला था। माना जाता है कि पार्टी योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व कार्ड के रूप में इस्तेमाल करती है। नामांकन से पहले बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी। रमन सिंह और योगी आदित्यनाथ म्यूनिसीपल कार्पोरेशन स्कूल प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे रैली निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन के लिए हर बार की तरह इस बार भी सामूहिक नामांकन का ऐलान किया है योगी और रमन सिंह के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले की सभी छहों सीटों के प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने रैली के साथ निकलेंगे। इसमें बीजेपी के प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल होंगे।