Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा में उठा समग्र विकास और ग्राम गौरव पथ योजना में भेदभाव का मुद्दा

image

Mar 20, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में निर्दलीय विधायक डॉ.विमल चोपड़ा ने मुख्यमंत्री समग्र विकास और ग्राम गौरव पथ योजना के तहत आवंटित राशि में भेदभाव का मामला उठाया। उन्होंने पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर से सबसे अधिक और सबसे कम आवंटन वाली विधानसभा क्षेत्र की जानकारी मांगी है और सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए ऐसे क्षेत्रों का सदन में नाम बताने को कहा है। एक सवाल के जवाब में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने सदन में ऐलान किया कि 2014-15 और 2015-16 के मनरेगा की मजदूरी का भुगतान नहीं होने की शिकायत मिलेगी, तो सरकार न केवल जांच कराएगी, बल्कि इसके लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

जनकराम वर्मा और सनम जांगड़े मजदूरी भुगतान लंबित होने का मामला उठाया था। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री और अफसर का भुगतान हो गया है, जबकि मजदूरों की शिकायत है कि भुगतान नहीं मिला है, तो फिर आवंटन की राशि कहां गई। उन्होंने जांच की मांग की है। जवाब में अजय चंद्राकर ने कहा कि ऐसे मामले की शिकायत मिलेगी तो जांच होगी। पारसनाथ राजवाड़े के सवाल पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि विभाग ने प्रदेश के 16 मोटलों का निर्माण कराया है। इनमें चित्रकोट का संचालन विभाग कर रही है जबकि दंतेवाड़ा का मोटल कलेक्टर को हस्तांतरित कर दिया गया है। बाकी 14 के टेंडर जारी किया जाएगा, इसके लिए वित्त विभाग की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि मोटलों से अभी तक 1 करोड़ 57 लाख 18 हजार 310 रुपए की आय हुई है। इसी सवाल पर मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि कोंडागांव का मोटल 1 करोड़ 93 लाख रूपए में बना है और उस पर अब मिनरल डेवलपमेंट फंड का 80 लाख रूपए खर्च करने की तैयारी है। उन्होंने इसे रोकने की मांग की  है।