Sep 23, 2019
दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के अंतर्गत आने ग्राम चेर में एक युवक ने अपने जीवनसाथी के चरित्र पर शक करते हुए पहले तो गला घोंटा फिर डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी पति एक दिन पहले ही अपनी पत्नी को उसके मायके से लेकर आया था।
बैकुण्ठपुर के ग्राम चेर निवासी मर्गेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी विवाद पर आरोपी पति ने गैर मर्द से सम्बंध की बात पर अपनी पत्नी प्रमिला को डण्डे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी घर के बाहर जैसे ही निकला तो उसके पिता मिल गए। उसने अपने पिता से कहा कि मैंने आपकी बहू को जान से मार दिया है और मैं थाने जा रहा हूं। इतना कहकर वह सिटी कोतवाली बैकुंठपुर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और कोतवाली प्रभारी को सारी बात बता दी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विलियम्स टोप्पो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने जांच के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।