Loading...
अभी-अभी:

24 की चौसर: एमपी के पूर्व सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रताप भानु शर्मा

image

Apr 7, 2024

LOKSABHA ELECTION 2024: मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक विदिशा (VIDISHA) लोकसभा सीट पर देशभर की नजर है. हो भी क्यों नहीं, यहां से अटल बिहारी वाजपेई(Atal Bihari Vajpayee), सुषमा स्वराज(Sushma Swaraj), शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) जैसे बड़े नेता चुनाव लड़ चुके हैं और जीते हैं. बीजेपी का गढ़ रहा यह संसदीय क्षेत्र 1989 से लगातार परचम लहरा रहा है. इस बार पार्टी ने सांसद रमाकांत भार्गव की जगह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने प्रताप भानु शर्मा को सीट दी है. बता दें कि यहां तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.

कांग्रेस: प्रताप भानु शर्मा

1967 से 2019 तक के चुनावों में, कांग्रेस ने विदिशा(VIDISHA) सीट पर केवल दो बार जीत हासिल की। 1980 और 1984 में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा(Pratap Bhanu Sharma) थे। भानु प्रताप का जन्म 1947 में हुआ था और वह विदिशा में रहते हैं। प्रताप भानु शर्मा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और वह एक बड़े बिजनेस मैन भी थे। इसके अलावा प्रताप भानु शर्मा 1975-1976 के बीच कांग्रेस की ओर से जिला व्यापार एवं उद्योग तथा जिला लघु उद्योग संगठन के अध्यक्ष भी रहे। 1991 में हुए आखिरी चुनाव में भानु प्रताप अटल बिहारी वाजपेई से करीब 1 लाख वोटों के अंतर से हार गई. इस बार वह विदिशा से लगातार 5 बार जीत चुके शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देंगे.

भाजपा: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan)  को ज़मीनी नेता माना जाता है. वह जनता से बहुत जुड़े हुए हैं और इसलिए राज्य की जनता उनका बहुत सम्मान करती है। वह मामा के नाम से मशहूर हैं। शिवराज 4 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भाजपा नेता हैं। इसके अलावा वह 5 बार सांसद और 5 बार विधायक रहे हैं.

शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan)   ने अपना पहला चुनाव 1990 में बुदनी(Budni) विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था. 1991 में वे पहली बार विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद बने। शिवराज सिंह(Shivraj Singh Chauhan) 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद रहे।

शिवराज कब बने मुख्यमंत्री?

वह पहली बार 29 नवंबर 2005 से 10 दिसंबर 2008 तक मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 29 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और 6 मई 2006 को बुदनी उपचुनाव जीता। वह 12 दिसंबर 2008 से 9 दिसंबर 2013 तक दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहे। वह 14 दिसंबर 2013 से 12 दिसंबर 2018 तक तीसरी बार मुख्यमंत्री रहे। वह मार्च 2020 से चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत रहे।

विदिशा लोकसभा क्षेत्र

विदिशा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं - विदिशा, भोजपुर, सिलवानी, इछावर, बुदनी, सांची, खातेगांव, रायसेन और बासौदा।

मतदाता

खंडवा लोकसभा सीट में 1,938,327 मतदाता है। इसमें से 1,004,249 पुरुष एवं 934,035 महिला मतदाता हैं। 43 मतदाता थर्ड जेंडर के भी हैं।

Report By:
Author
ASHI SHARMA