Feb 21, 2024
24 की चौसर - पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हाल ही में शामिल हुए अशोक चव्हाण और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुरुगन सहित 41 उम्मीदवार मंगलवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए। वहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में 27 फरवरी को चुनाव की रूपरेखा तैयार हो चुकी है...
वहीं, द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में 56 सीटों की घोषणा 27 फरवरी को की गई थी. हालाँकि, उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है क्योंकि 41 सीटों पर कोई अन्य उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ, जिनमें सबसे अधिक संख्या भाजपा के 20, कांग्रेस के 6, तृणमूल कांग्रेस के 4, वाईएसआर कांग्रेस के 3, राजद के दो, बीजद के दो और राकांपा, शिवसेना, बीआरएस और जदयू के हैं। (यू) प्रत्येक - एक सदस्य से मिलकर बनता है।
अब उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन शाम 5 बजे नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. राज्यसभा के 50 सदस्य 2 अप्रैल को और 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं.
राजस्थान में सोनिया गांधी और बीजेपी के चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ निर्विरोध चुने गए हैं.
इसी तरह, महाराष्ट्र में भाजपा के अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीद गोपछड़े, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और कांग्रेस के चंद्रकांत हंडोरे सहित सभी छह उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए हैं। बिहार में जदयू के संजय कुमार झा, भाजपा के धर्मशीला गुप्ता और भीमसिंह, राजद के मनोज कुमार झा और संजय यादव तथा कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह को विजेता घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी समेत आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
इसके अलावा, सपा ने जया बच्चन को फिर से उम्मीदवार बनाया है और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को भी उम्मीदवार बनाया गया है.
कर्नाटक की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कांग्रेस ने अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को मैदान में उतारा है. नारायणसा बैंडेज बीजेपी के उम्मीदवार हैं जबकि जेडीएस भी डी कुपेंद्र रेड्डी को राज्यसभा सदस्य के तौर पर मैदान में उतार रही है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवार मनु सिंघवी के खिलाफ बीजेपी ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है....
Report by - ankit tiwari