Feb 12, 2024
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका
- विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई
MP NEWS - MP में कांग्रेस ( Congress ) को बड़े झटके लगे हैं। विदिशा के जिला कांग्रेस अध्यक्ष, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक ( MLA ) समेत कई नेताओं ने BJP की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि रामलला मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने के बाद से ही उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी।
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता -
BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सदस्यता ने कांग्रेस के नेताओं को दिलाई सदस्य्ता । इस दौरान न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक संगठन महामंत्री हितानंद, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और रघुनंदन शर्मा मौजूद रहे।
क्या बीजेपी ( BJP ) में आएंगे कमलनाथ ?
कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जब सवाल पूछा गया त।। इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि आप देखते जाइए। जिनके मन में यह है कि हमें कुछ काम करना है, वे BJP में आ रहे हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि मैं राघौगढ़ गया था। वहां की जनता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया है। यही चीजें कांग्रेस को खत्म कर देगी।
रिपोर्ट - अंकित तिवारी