Feb 12, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है.. उनकी यात्रा मणिपुर से शुरू हुई जो मुंबई में खत्म होगी. यह यात्रा बिहार, झारखंड, ओडिशा से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची है. उस समय छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सरकार सिर्फ थाली बजा रही है...राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू किया. सरकार के इन फैसलों से छोटे व्यापारी तबाह हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि हर सेक्टर को कई लोगों के बीच बांटा जा रहा है. राहुल ने कहा कि देश में बिजली, रक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल, एयरपोर्ट जैसे हर उद्योग में चुनिंदा लोग हैं. इसका मतलब है कि देश की व्यवस्था केवल 3-4 लोगों के लिए चल रही है, बाकी जनता पर महंगाई का बोझ है। यह आर्थिक अन्याय है...
सामाजिक न्याय के मुद्दे पर सरकार को घेरा -
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में पिछड़ा वर्ग 50%, दलित 16% और आदिवासी 8% हैं. उनकी सारी गाढ़ी कमाई पूंजीपतियों की कंपनियों में चली जाती है, जबकि उनकी कंपनियों में कोई भी दबे-कुचले और पिछड़े लोग नहीं होते। राहु गांधी ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में दलित-पिछड़े की साझेदारी नहीं है. भाजपा हिंदू राष्ट्र की बात करती है जबकि पिछड़े, दलित और आदिवासियों को कुछ नहीं मिल रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी एक भी गरीब-मजदूर नजर नहीं आया...
चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' -
लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. पार्टी का कहना है कि इस यात्रा का मकसद लोगों को न्याय दिलाना है. पहले भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण में कन्याकुमारी से शुरू होकर उत्तर में कश्मीर में समाप्त होती । हालाँकि, इस बार यात्रा उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर से शुरू हुई और मार्च में मुंबई में समाप्त होगी। इस यात्रा के जरिए पार्टी अपना आधार मजबूत कर रही है...
रिपोर्ट - अंकित तिवारी