Mar 12, 2024
Citizenship Amendment Act -केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इस कानून के तहत भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. एक तरफ सीएए लागू होने के बाद जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार का विरोध कर रहे हैं. इस बीच पार्टी शुरू कर राजनीति में कदम रखने वाले साउथ फिल्म अभिनेता थलापति विजय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना स्वीकार नहीं किया जा सकता.
एक्टर विजय ने CAA का विरोध किया -
फिल्म अभिनेता विजय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 जैसा कोई कानून देश में स्वीकार नहीं किया जा सकता. जब देश के लोग भाईचारे के साथ रह रहे हैं तो ऐसे कानून की क्या जरूरत है? उन्होंने तमिलनाडु सरकार से इस कानून को यहां लागू न करने की अपील की है. विजय थलापति के अलावा कई विपक्षी नेताओं ने भी सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. एआईएमआईएम ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव से पहले ये स्टंट कर रही है...
पश्चिम बंगाल और केरल सरकार ने CAA का विरोध किया -
इसके अलावा पश्चिम बंगाल और केरल सरकार ने भी सीएए का विरोध किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'नियम देखने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर धर्म, जाति या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव होता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'
वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि हमारी सरकार कई बार कह चुकी है कि हम सीएए को यहां लागू नहीं होने देंगे, जो मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है। इस सांप्रदायिक कानून के खिलाफ पूरा केरल एक साथ खड़ा होगा।' केरल सीएए के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य है। केरल सरकार ने दिसंबर 2019 में विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर इस कानून को रद्द करने की मांग की थी...
