Mar 12, 2024
MP news - ज्ञानवापी के बाद अब धार भोजशाला का भी होगा ASI सर्वे, इंदौर बेंच ने बड़ा आदेश दिया । MP हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार भोजशाला का ASI का सर्वे करने का फैसला सुनाया है। धार स्थित भोजशाला को लेकर MP हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने बड़ा फैसला दिया है। जिसके चलते अब भोजशाला का भी ASI सर्वे किया जाएगा। बता दे कि मां सरस्वती मंदिर भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा HC में आवेदन दिया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने ASI को वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।
