Apr 10, 2024
Lok Sabha Elections 2024 -महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. गठबंधन सहयोगी एनसीपी (शरद चंद्र पवार पार्टी) ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. जिसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि बारामती लोकसभा सीट पर ननंद और भाभी के बीच मुकाबला होगा. सुप्रिया सूले के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ने जा रही हैं....
कहां से लड़ेंगी सुप्रिया?
जानकारी के मुताबिक सुप्रिया सुले को बारामली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि अमल काले को वर्धा से, भास्कर भागरे को डिंडोरी से, अमोल कलहेन को शिरूर से, नीलेश लंका को अहमदनगर से, बजरंगन सोनवर्ना को बीड से, सुरेश उर्फ बाल्या मामा म्हात्रे को भिवंडी से, शशिकांत शिंदेन को सतारा से और श्रीराम पाटिल को रावेर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।