Loading...
अभी-अभी:

फिल्म नूर का पहला गाना रिलीज, गाने का टाइटल दिया 'गुलाबी 2.0'

image

Mar 23, 2017

बॉलीवुड फिल्म नूर का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का मुख्य किरदार होगा। गाने को अरमान मलिक के साथ तुलसी कुमार और यश नार्वेकर ने गाया है। गाने को टाइटल दिया गया है गुलाबी 2.0। गाने में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ट्रेलर में भी गाने के कुछ सीन दिखाए गए हैं। जिनमें नूर बनी सोनाक्षी कहती हैं इस साल मुझे सती सावित्री से टेढ़ी सावित्री बनना है। इसके बाद वो ड्रिंक करके नशे में ये गाना गाती और झूमती दिखाई गई हैं। अगर इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सोनाक्षी एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्‍ममेकर सुन्हिल सिप्‍पी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिसे काफी पसंद भी किया गया है। सोनाक्षी इससे पहले फोर्स-2 और अकीरा में एक्शन करती नजर आईं थी। इस फिल्म में वो एक मर्डर केस सुलझाती दिखेंगी। फिल्म का एक पाकिस्तानी कनेक्शन भी है। ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज की किताब कराची, यू आर किलिंग मी पर आधारित है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। सोनाक्षी की आखिरी दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई इसलिए सोनाक्षी को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है।