Loading...
अभी-अभी:

दिन दहाड़े युवक का अपहरण, हबीबगंज थाने में मामला दर्ज

image

Mar 23, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से एक हाई प्रोफाइल किडनैपिंग का मामला सामने आया है। मामला हबीबगंज थाने का है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिन दहाडे़ भोपाल के 5 नंबर आई 111/11 से एक युवक का अपहरण किया गया। बताया जा रहा है कि एक टवेरा गांडी से कुछ युवकों ने युवक गौरव शर्मा का घर में घुसकर अपहरण कर लिया। अपहरण करने वाले दो और चार पहिया गाड़ी से आये थे। इस में एक टवेरा गाड़ी राजस्थान की और दूसरी स्कार्पियो गाड़ी ग्वालियर की बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जांच पड़ताल में अपहरण गौरव को कुरावर से छोड़ा लिया गया है।