Loading...
अभी-अभी:

आई फॉर इंडिया के आयोजन से प्राप्त करोड़ की राशि कोविड रिस्पॉन्स फंड को किया गया दान  

image

May 4, 2020

मुंबईः कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बीते दिनों ही फेसबुक पर हिंदी फिल्म जगत और दुनिया भर के 85 कलाकारों ने साथ मिलकर वर्चुअल कॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया का आयोजन किया था। जी हाँ, वहीं फेसबुक पर 4 घंटे 20 मिनट चले कॉन्सर्ट की मदद करोड़ों रुपये की सहायता राशि जुटाई गई। आप सभी को बता दें कि बीते कल तक उसमें ऑनलाइन 14,394 लोगों ने डोनेट किया और उनकी मदद से 3 करोड़ 70 लाख से भी ज्यादा रुपये इक्ट्ठा हो सके। वहीं कई लोगों ने ऑफलाइन भी इसमें मदद की। इसी के साथ इस कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा 'गिव इंडिया' द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को गया है। इसी के साथ इन पैसों की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE किट और खाना, राशन, दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के लिए नकद राहत दी जाएगी।

इस कार्यक्रम को 4.6 करोड़ लोगों ने देखा

वहीं मनोरंजन जगत के कलाकारों द्वारा इस कॉन्सर्ट से जुड़ने की तीन मुख्य वजह थीं। इनमे पहला, लॉकडाउन के दौरान जो घरों में कैद हैं उनका मनोरंजन करना। वहीं दूसरा, इस संकट के क्षणों में जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना। इसी के साथ तीसरा, इस दौरान जिनके पास न काम है और न घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं उनके लिए फंड एकत्र करना। बीते रविवार शाम को 7:30 बजे चले इस कार्यक्रम को 4.6 करोड़ लोगों ने देखा, वहीं इसमें 85 भारतीय और दुनिया भर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसी के साथ इस कॉन्सर्ट की खास बात ये थी कि इसमें कोई भी स्टार अपने घर से बाहर नहीं निकला था।