Loading...
अभी-अभी:

तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा नहीं रहे

image

Jul 25, 2019

तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा का गुरुवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। श्रीकांत शर्मा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर भी दौड़ पड़ी है। नानी और सिद्धार्थ समेत तेलुगू सिनेमा के कई स्टार्स द्वारा गीतकार के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है। आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि शर्मा द्वारा कई तेलुगू फिल्मों के लिए गीत लिखे गए हैं और उनके गीत फिल्म नेवालंका रेंदु जेल्ला सीता, पुथांडीबोमा, सम्मोहनम आदि में फीचर हुए थे।

अपने करियर में उन्होंने कई लघु कहानियां, नाटक और कविताएं भी लिखी

मशहूर गीतकार इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा का आखिरी लिखा हुआ गाना साल 2018 में आई फिल्म सम्मोहनम में था। यह फिल्म उनके बेटे मोहन कृष्णा की थी। फिल्म में सुधीर बाबू और अदिति राव हैदरी द्वारा साथ काम किया गया था। इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा द्वारा आंध्र ज्योति से बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत की गई थी। वहीं बाद में उन्होंने आंध्र प्रभा और ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया था और अपने करियर में उन्होंने कई लघु कहानियां, नाटक और कविताएं भी लिखी हुईं हैं। देवराकोंडा बालगंगाधर तिलक, तेलुगु कवूला अपरधालु, एकांथा कोकिला, एंटी पेरू इंद्रगणति और मालविका उनकी कुछ लोकप्रिय किताबें भी हैं। शर्मा को सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।