Loading...
अभी-अभी:

मुंबईः कार एक्सीडेंट में जख्मी अभिनेत्री शबाना 48 घंटों तक रहेंगी डॉक्टर्स की निगरानी में

image

Jan 20, 2020

बीते शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस शबाना आजमी जख्मी हो गई थीं। उस हादसे की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और अब एक्टर सतीश कौशिक भी शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल गए। वहां से आने के बाद और शबाना को देखने के बाद उन्होंने कहा कि, उन्हें अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। आप सभी को बता दें कि बीते रविवार शाम 6 बजे शबाना आजमी को अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए भेजा गया था और उन्हें गर्दन के एरिया में चोट लगी है। जी दरअसल, उनके एक्सीडेंट के बाद उन्हें देखने तब्बू, अनिल कपूर आदि सेलेब्स भी केडीएच अस्पताल आए। वहीं फरहान अख्तर भी पिता जावेद अख्तर के साथ लगातार शबाना की तबीयत पर नजर रखे हुए हैं। इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने यह आरोप लगाया है कि, शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने ट्रक को टक्कर मारी थी। उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ।

ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर तेज रफ्तार होने का लगाया आरोप

जी हाँ, आगे सतीश कौशिक ने कहा, शबाना अभी आईसीयू में हैं। मैं कल (रविवार) रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई। उन्हें आंख के आसपास चोट आई है। अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी। आपको बता दें कि उनके अलावा भी कई सेलेब्स ने शबाना से मिलने के बाद बहुत कुछ बताया है। वहीं एक्टर सतीश कौशिक ने इस हादसे के बारे में कहा, 'जावेद साब दूसरी कार में थे जो कि शबाना की कार के पीछे थी। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें हादसे का पता लग गया होगा। यह बहुत जरूरी है कि हमें हाइवे पर धीमी गति से गाड़ी चलाना सीख लेना चाहिए। हम यूरोप में नहीं है ना ही हमारी गाड़ियां किसी रेस लायक बनाई गई हैं। मैं हमेशा अपने ड्राइवर को 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने को कहता हूं।'