Loading...
अभी-अभी:

मुंबईः अभिनेत्री जूही के बेटे ने ऑस्ट्रेलिया राहत कोष में दान की अपनी पॉकेट मनी

image

Jan 18, 2020

बॉलीवुड में हमेशा ऐसा देखा जाता है कि स्टार्स से अधिक स्टार किड्स लाइमलाइट में रहना पसंद करते हैं, परन्तु कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जिनके बच्चे लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं। कुछ ऐसे ही बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेसेस में शुमार रहने वाली जूही चावला के बच्चे हैं। जूही के बेटे अर्जुन ने कुछ ऐसा किया, जिस कारण से वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके साथ जूही के बेटे ने जो किया उसे जानकर आप भी उन पर गर्व महसूस करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूही के बेटे अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं। अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड यानी 27,740.08 रूपए ऑस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान कर दिए हैं।

जूही ने कहा मैं काफी खुश हूं इस बात से

एक मिडिया रिपोर्टर की रिपोर्ट्स के मुताबिक जूही ने कहा, 'मुझे याद है कि उसने मुझसे कहा था कि आस्ट्रेलिया में लगी आग के कारण 50 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है और उसने मुझसे पूछा कि इस बारे में आप क्या कर रही हैं? मैंने कहा कि मैं अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हूं।' अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक दिन बाद उसने मुझसे कहा, मैंने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां भेज दिए हैं। मुझे आशा है कि वह सही जगह पर पहुंच जाएगा। मैं सच में काफी खुश हुई और भगवान का शुक्रिया अदा किया। मुझे यह सोचकर खुशी हुई कि उसका दिल सही स्थान पर है।' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन अभी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वह ब्रिटेन में बॉर्डिग स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।