Loading...
अभी-अभी:

काजोल की सादगी भरी हंसी के है आज भी लाखों दीवाने

image

Aug 5, 2018

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अपनी एक्टिंग के जरिए एक खास पहचान बनाने वाली काजोल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहीं हैं काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 में मुंबई में ही हुआ था काजोल के वैसे तो बॉलीवुड में कई दोस्त हैं लेकिन उनके सबसे खास दोस्त अगर कोई है तो वो हैं शाहरुख़ खान और करण जौहर इन तीनों ही स्टार्स की तिगड़ी की हमेशा ही बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा होती ही रहती है इन तीनों की दोस्ती ने तो कई फ्रेंडशिप गोल्स भी दिए हैं वैसे काजोल के पति अजय देवगन की फ़िल्में हमेशा ही करण जौहर या शाहरुख़ खान की फिल्मों से क्लैश होती ही रहती है और इसी के चलते कई बार काजोल और करण में ट्वीटर पर अनबन भी हो चुकी है।

काजोल मेरे लिए लकी रही है : करण जौहर

हालांकि ये झगड़ा बाद में खत्म भी हो गया था कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बड़ा खुलासा किया था करण ने कहा था कि काजोल उनके लिए लकी है और इसलिए करण की लगभग फिल्मों में काजोल की झलक तो देखने को मिल ही जाती है वहीं काजोल का सोचना है कि वो जिस भी फिल्म में गिर जाती हैं वो फिल्म हिट हो जाती है जी हां इस बात का खुलासा खुद काजोल ने सबके सामने किया था काजोल ने कहा था कि जिस फिल्म में मैं गिर जाती हूं वह हिट हो जाती है।

आमिर ने भी किया यह खुलासा

काजोल की एक खास बात है कि वो हमेशा ही हंसती ही रहती हैं काजोल जब भी हंसती है आमिर खान ने तो इस बात का भी खुलासा किया था कि काजोल रोने वाले सीन में या इमोशनल होने वाले सीन के दौरान भी हंसती ही रहती हैं वैसे काजोल की हंसी के भी लाखों फैंस हैं जो उनपर फ़िदा हैं।