Loading...
अभी-अभी:

पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग मानवता का जघन्य अपराध है - अनुपम खेर

image

Apr 21, 2020

मुंबईः बीते दिनों महाराष्ट्र के पालघर में जिले के एक गांव में जूना अखाड़े के दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के सामने आने के बाद से कई लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है, फिर वह आम इंसान हो या कोई बड़ा सेलेब्रिटीस। इस समय कई स्टार्स इस मामले में अपनी भड़ास निकालने के लिए ट्वीटर का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में हाल ही में इस मामले में अनुपम खेर ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'पालघर में तीन साधुओं की मॉब लिंचिंग होना काफी दुखी और भयभीत करने वाला है। आखिर तक वीडियो नहीं देख पाया। ये क्या हो रहा है? ये क्यों हो रहा है। मानवता का जघन्य अपराध है ये।''

फरहान अख्तर व जीशान अय्यूब ने भी ट्वीट कर की घटना की निंदा

वहीं उनके आलावा फरहान अख्तर ने ट्वीट किया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने पालघर में 3 लोगों की जान ले ली। उपद्रवी भीड़ की समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और मुझे आशा है कि हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्याय भी जल्द से जल्द दिया जाएगा।' केवल इतना ही नहीं इस मामले पर जीशान अय्यूब ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'पालघर लिंचिंग के बाद भी अगर हम ये मान रहे हैं कि हम लोगों में इंसानियत बाकी है तो माफ कीजिए, मैं आपकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखता। इस देश को आप लोगों ने नफरत से जला दिया है, पर घरबराइये नहीं, हम आपसे लड़ते रहेंगे, देश को बचाने के लिए।' आप तो जानते ही होंगे कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिनमें से 101 को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और नौ नाबालिगों को एक किशोर आश्रय गृह में भेजा जा चुका है।