Apr 26, 2024
PRASANNA VADANAM TRAILER : आज रिलीज होगा "प्रसन्ना वदानम" का ट्रेलर, ईवेंट में दिखेगा "पुष्पा-2" का कनेक्शन
अभिनेता सुहास की फिल्म 'प्रसन्ना वदानम' को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल है और आज दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि शाम सात बजकर दो मिनट पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, एक दिलचस्प बात यह है कि ट्रेलर रिलीज होने के दौरान 'पुष्पा-2' का कनेक्शन भी देखने को मिलेगा.
मुख्य अतिथि होंगे सुकुमार
फिल्म 'प्रसन्ना वदानम' के ट्रेलर और प्री-रिलीज से जुड़ा यह बड़ा अपडेट है कि आज शाम हैदराबाद स्थित दासपल्ला कन्वेंशन में इसका आयोजन किया जाएगा, रिपोर्ट्स के अनुसार खास बात यह है कि फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के निर्देशक सुकुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, वह इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पधारेंगे, उन्हीं की मौजूदगी में ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा.
फिल्म में कई बड़े कलाकार आएंगे नजर
'प्रसन्ना वदानम' एक थ्रिलर-ड्रामा है, इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन वाईके ने किया है, वहीं, फिल्म का निर्माण लिटिल थॉट्स सिनेमाज के बैनर तले मणिकांता जेएस और प्रसाद रेड्डी टीआर ने किया है, 'प्रसन्ना वदानम' में सुहास के अलावा कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं, जिसमें राशि सिंह नंदू, हर्षा चेमुडु, पायल राधाकृष्ण, नितिन प्रसन्ना, कुशलिनी और साई स्वेता शामिल हैं, फिल्म को विजय बुल्गानिन ने अपनी धुनों से सजाया हैं और संपादन कार्तिका श्रीनिवास ने किया है।
मई में होगी फिल्म रिलीज
प्रसन्ना वदानम का टीजर 7 मार्च को रिलीज किया गया था, तब से लेकर अब तक दर्शकों की उत्सुकता लगातार बड़ती नजर आई है, इस फिल्म में सुहास एकदम अलग अंदाज में नजर आएंगे, फिल्म 3 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है, दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें इस फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।
