Loading...
अभी-अभी:

अवसर मिलने पर पद्मावत जैसी और फिल्में कर सकती हूं: दीपिका

image

Feb 2, 2018

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा है कि अवसर मिलने पर वह पद्मावत जैसी और फिल्में करेंगी। वहीं दूसरी ओर दीपिका ने कहा कि उन्हें कहानी पसंद आई तो वह जरूर ऐसी फिल्में करेंगी। और इस फिल्म में रानी पद्मावती के किरदार से उन्होंने वीरता और गरिमा की सीख ली है। उल्लेखनीय है कि पद्मावती फिल्म को लेकर कफिल्म को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा, मैंने पहले ही एक इवेंट में कहा था कि इस फिल्म को कोई नहीं रोक सकता, नो वन एंड नथिग कैन स्टॉप दिस फिल्म । फिल्म आएगी और दर्शकों को पसंद भी आएगी। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार से सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरी पद्मावत की टीम खुश है। गौरतलब है कि पद्मावत भारत के अलावा विदेशों में भी धूम मचा रही है। करणी सेना के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी, मेरे लिए वह कोई मायने नहीं रखती। फिल्म में दीपिका पादुकोण कथित तौर पर रानी पद्मावती यानी पद्ममिनी, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं। हालांकि डायरेक्टर को अब डिस्क्लेमर देना होगा जिसके आधार पर फिल्म की कहानी को काल्पनिक माना जाएगा। दीपिका से पूछा गया कि इस फिल्म में उनका फेवरेट सीन कौनसा है? तो उन्होंने कहा, मुझे खिलजी और रावल के बीच लड़ाई वाला सीन सबसे ज्यादा पसंद है। मैंने 2 बड़े स्टार्स के बीच ऐसा एक्शन सीक्वेंस पहले कभी नहीं देखा था। ऐसा लग रहा था कि दोनों सच में लड़ रहे हैं। फिल्म आयेगी और दर्शकों को पसंद भी आयेगी। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार से सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरी पद्मावत की टीम खुश है। गौरतलब है कि पद्मावत भारत के अलावा विदेशों में भी धूम मचा रही है। करणी सेना के बारे में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगी, मेरे लिए वह कोई मायने नहीं रखती।