Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही चैकडैम निर्माण योजना

image

Feb 2, 2018

**कांकेर**। आदिवासी बाहुल्य कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम नागलदण्ड में जल संसाधन विभाग द्वारा लाखों की लागत से चैकडेम का निर्माण किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे चेकडैम निर्माण में गड़बड़ियों का होना तो कोई नई बात नहीं है । किसानों की सुविधाओं को लेकर इस क्षेत्र में कई योजनाओं का संचालन तो किया जा रहा है, लेकिन यह सभी योजनाएं भ्रष्टाचार के मकड़जाल में उलझ कर दम तोड़ रही हैं। चैकडैम निर्माण योजना भी इनमें से एक हैं। **गुणवत्ताहीन मटेरियल का कर रहे उपयोग...** बीते वर्षो में इस विकास खंड के दर्जनों गांवों में 5-8 लाख रुपये की लागत से चेकडैम बनवाए गए हैं। लेकिन इनमें से आधे से अधिक टूट-फूट गए हैं। जिले में इस तरह से कई चैक डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं। इसी तरह से नागलदण्ड में ग्रामीण किसानों को खेती के उपयोग के लिए बना रहे चैक डेम में गुणवक्ताहीन निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीँ इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध भी किया है।