Loading...
अभी-अभी:

रजनीकांत की काला ने दुनिया भर में सिर्फ पांच दिन में 120 करोड़ का बनाया बिजनेस

image

Jun 13, 2018

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्‍म काला के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन फिल्‍म के अन्य वर्जन्स ने दुनियाभर में अच्छी कमाई करने में सफलता हासिल की है। फिल्‍म काला ने दुनिया भर में सिर्फ पांच दिन में 120 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर ली है। हाल ही में रिजीज हुई रंजीत निर्देशित काला ने 5 दिनों में 122 करोड़ 15 लाख रुपए का वर्ल्डवाइड कमाई की।

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा 
फिल्‍म काला का ऑस्ट्रेलिया में बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहां से फिल्‍म को 2 करोड़ 10 लाख रुपए का कलेक्शन मिला है जबकि रजनीकांत के सबसे कमाऊ सर्किट अमेरिका से फिल्‍म ने 13 करोड़ की कमाई की है। 5 दिनों में ओवरसीज से मूवी को 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन मिला है। गौर हो कि रजनीकांत की गत मूवी कबाली ने दुनिया भर से 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

दुनिया के 19 देशों में रिलीज
बता दें रजनीकांत की काला इंडिया और दुनिया के 19 देशों में रिलीज हुई। तमिल में काला को इरुमभाई थिराई नाम से रिलीज किया गया है। अब यह फिल्‍म कर्नाटक में शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्‍म गुरुवार को कर्नाटक में रिलीज नहीं की गई थी क्योंकि रजनीकांत के कावेरी मुद्दे पर दिए गए एक बयान की वजह से कर्नाटक में  सिनेमाघर मालिक मूवी को रिलीज करने को तैयार नहीं थे।

रजनीकांत ने निभाई डॉन की भूमिका
फिल्‍म को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्‍म में नाना पाटेकर की अहम भूमिका है। उनके अलावा हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, प्रकाश राज और पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। यह फिल्‍म मुंबई की पृष्ठभूमि में एक गैंगस्टर ड्रामे पर आधारित है। फिल्‍म में रजनीकांत ने डॉन की भूमिका निभाई है।