Loading...
अभी-अभी:

श्रीदेवी की पहली बरसी पर पढ़िए उनकी फिल्मों के अनसुने किस्से

image

Feb 23, 2019

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की पहली बरसी 24 फरवरी को है एक साल पहले दुबई के एक होटल में उनकी मौत हो गई थी श्रीदेवी को भारत की पहली महिला सुपर स्टार भी कहा जाता है श्रीदेवी जब पर्दे पर आती थीं उस समय उनके सामने हीरो की चमक भी फीकी पड़ जाती थी उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनके पति बोनी कपूर उनकी ब्लू साड़ी को नीलाम करने जा रहे हैं नीलामी से मिलने वाली रकम को बोनी चैरिटी में दान करेंगे श्रीदेवी के नाम भर से ही सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन जग जाती थी इन 10 फिल्मों में एक्टिंग से श्रीदेवी ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था।

हिम्मतवाला

13 अगस्त 1963 को सिवकासी, मद्रास में जन्मीं श्रीदेवी अपनी फिल्म हिम्मतवाला से काफी मशहूर हुईं बॉलीवुड में 80 के दशक की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही 'हिम्मतवाला' ने श्रीदेवी को सफलता की नई ऊचाइयों पर पहुंचा दिया था श्रीदेवी ने यह किरदार इतनी गहराई के साथ निभाया कि दर्शक उनके सौंदर्य और अदाओं के दीवाने हो गए और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक सितारा नायिका मिल गई।

चांदनी

1989 में आई 'चांदनी' श्रीदेवी की उन रोमांटिक फिल्मों में से एक है जिन्हें आज भी बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की श्रेणी में सबसे ऊपर रखा जाता है 14 सितंबर, 1989 को रिलीज हुई यश चोपड़ा की फिल्म 'चांदनी', श्रीदेवी के लिए उनके करियर का मील का पत्थर साबित हुई श्रीदेवी की एक्टिंग ही नहीं उनकी खूबसूरती, डांस और फैशन सेंस को लेकर भी यह फिल्म लोगों के जहन में बसी हुई है।

सदमा

1983 में आई सदमा फिल्म में श्रीदेवी ने नेहालता मल्होत्रा का किरदार बेहद संजीदगी से निभाया इस फिल्म से कमल हसन और श्रीदेवी की जोड़ी को खूब सराहा गया एड-फिल्ममेकर लॉयड बैपटिस्टा अब इस फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं बालू महेंद्र के निर्देशन में बनी 'सदमा' भी दरअसल तमिल फिल्म 'मूंदरम पिरई' का रीमेक थी।

मिस्टर इंडिया

1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया ने कई नेशनल-इंटरनेशनल अवार्ड जीते इस फिल्म में श्रीदेवी अनिल कपूर के अपोजिट थीं रिपोर्टर के रोल में श्रीदेवी ने रोमांस भी किया और डांस भी हवा हवाई गाना श्रीदेवी की बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस की वजह से सुपरहिट हो गया 'काटे नहीं कटते ये दिन रात' साड़ी में श्रीदेवी वाकई सेक्सी लगी थीं इस गाने में उनकी परफ़र्मेंस में कहीं भी सस्तापन नहीं दिखा।

चालबाज 

1989 में आई चालबाज फिल्म ने श्रीदेवी की एक्टिंग को ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया इस फिल्म में अंजू और मंजू के डबल रोल से श्रीदेवी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गईं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया हमेशा की तरह वे इस फिल्म में भी ग्लैमरस लगीं साल 1989 श्री देवी के करियर का सबसे बेहतरीन साल साबित हुआ।

लम्हे

1991 में श्रीदेवी 'लम्हे' फिल्म में नजर आईं लम्हे बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी, लेकिन यही माना गया कि फिल्म नहीं दर्शक असफल रहे थे ये वक्त से आगे की फिल्म थी जिसके साथ उस दौर के दर्शक तालमेल नहीं बैठा पाए पल्लवी और पूजा भटनागर के रूप में मां-बेटी की दोहरी भूमिका श्रीदेवी ने निभाई थी फिल्म का विषय बेहद जटिल और बोल्ड था श्रीदेवी का इस फिल्म में अभिनय आपको मंत्र-मुग्ध कर देता है इसमें शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया इसके बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

लाडला

लाडला और सदमा फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से श्रीदेवी ने ये साबित कर दिया था कि सिरियस रोल कैसे किया जाता है 1994 में आई लाडल फिल्म में एक कॉरपोरेड लेडी जिसमें इगो और एटिट्यूड कूट-कूट था इस किरदार को श्रीदेवी ने शानदार तरीके से निभाया था उन्होंने 'खुदा गवाह', 'आर्मी', 'सरफरोश', 'लाडला' और 'गुमराह' समेत करीब 300 फिल्मों में काम किया लम्हें फिल्म में श्रीदेवी ने एक अलग तरह का किरदार निभाया और फिल्म को यादगार बना दिया अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी कई बार सिनेमा के पर्दे पर एक साथ दिखी है।

खुदा गवाह 

1992 में आई खुदा गवाह फिल्म को साइन करने से पहले श्रीदेवी ने अमिताभ को लेकर बड़ा बयान दे डाला था श्रीदेवी ने कहा था कि सुपस्टार अमिताभ के सामने एक्ट्रेस फीकी पड़ जाती हैं इस फिल्म वो तभी काम करेंगी जब उनके लायक हीरो के अपोजिट हीरोइन वाला काम होगा उन्हें अमिताभ के सामने शो पीस नहीं बनना था। आखिर श्रीदेवी की जिद कामयाब रही फिल्म में श्रीदेवी अमिताभ से कम बिल्कुल भी नहीं दिखी थीं।

इंग्लिश विंग्लिश

2012 में आई इंग्लिश विंग्लिश उनकी कमबैक फिल्म थी। इस फिल्म में एक आज की हाउस वाइफ के किरदार को श्रीदेवी ने इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि लोग बस देखते ही रह गए एक असहज महिला जो अंग्रेजी सीखने वाली स्टूडेंट है इस रोल में श्रीदेवी का अभिनय बेहतरीन था फिल्म के क्लाइमैक्स में श्रीदेवी उपस्थिति मेहमानों के सामने अंग्रेजी में अपनी बात रखती है। यह सीन साबित करता है कि वो कितनी उम्दा एक्ट्रेस हैं।

मॉम

2017 में आई मॉम श्रीदेवी की आखिर फिल्म थी, इस फिल्म में एक मां के हर इमोशन को श्रीदेवी ने उकेरा था एक मां अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए कैसे दुर्गा बन जाती है इस रोल को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने बखूबी निभाया था।