Loading...
अभी-अभी:

सर्जिकल स्ट्राइक-बोलती बंद हुई पाकिस्तानी कलाकारों की

image

Feb 26, 2019

भारत के कलाकार भले ही पाकिस्तान जाकर अपना हुनर न दिखाते हों, पर पाकिस्तानी कलाकार जरूर भारतीय सिनेमा व टीवी जगत में काम करने को लालयित रहते हैं। इसी के चलते न जाने कितने कलाकार वहां से यहां आकर अपने शो करते हैं। देखा जाये तो उनको अपने देश से ज्यादा प्रसिद्धी भारत में मिलती है। दूसरी तरफ यह भी सच है कि भारत और पाकिस्तान में हुई किसी भी तनातनी का सबसे पहला निशाना बनते हैं इन दोनों देशों के बीच खेल संबंध और इन दोनों देशों के कलाकारो। फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लेना कई निर्माताओं और निर्देशकों को भारी पड़ा था। जहां शाहरुख खान को भी अपनी फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को रखने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा, वहीं पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण हमले के बाद तो सलमान खान को भी अपनी आगामी फिल्म से पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना हटाना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकार खुल कर कर रहे भारतीय वायुसेना की तारीफ

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जहां भारतीय गदगद होकर स्वयं में गर्व महसूस कर रहे हैं वहीं पाकिस्तानी कलाकार चुप्पी साधे हैं। भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में किए गए हवाई हमले के बाद से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकार खुल कर भारतीय वायुसेना की तारीफ कर रहा है। जबकि पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की ओर से आए ट्वीट के अलावा सोशल मीडिया पर इस एयर स्ट्राइक को लेकर कोई बड़ा पाकिस्तानी नाम अभी तक सामने नहीं आया है। राहत फतेह अली खान, आतिफ असलम, फवाद खान और माहिरा खान जैसे सितारे इस मसले पर खामोशी आख्तियार किये बैठे हैं। शायद उन्हें डर है कि बोलने पर कहीं उनकी भी हालत पाकिस्तान जैसी न हो जाये।