Loading...
अभी-अभी:

न्यू मार्केट में जब सड़कों पर उतरीं 10 दुल्हनें, हर कोई रह गया हैरान

image

Aug 1, 2025

न्यू मार्केट में जब सड़कों पर उतरीं 10 दुल्हनें, हर कोई रह गया हैरान

गुरुवार को भोपाल के सबसे व्यस्त और चहल-पहल वाले बाज़ार न्यू मार्केट में कुछ ऐसा नज़ारा दिखा जिसने हर किसी को चौंका दिया। ट्रेडिशनल लहंगे, एचडी-वॉटरप्रूफ मेकअप और ट्रेंडी ब्राइडल जूलरी में सजी-धजी 10 दुल्हनें अचानक सड़क पर उतर आईं। दुल्हनों को देख हर कोई ठिठक गया—कोई वीडियो बना रहा था, कोई रील्स शूट कर रहा था, तो कोई मुस्कराते हुए उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब दिखा।

दुल्हनों का जलवा देखकर रुक गई न्यू मार्केट की रफ्तार!

इस प्रमोशनल शूट का उद्देश्य लोगों को आधुनिक ब्राइडल फैशन और ट्रेंड्स से रूबरू कराना था। सड़कों पर रैंप वॉक करती दुल्हनों ने पापड़ी चाट और पानीपुरी का भी लुत्फ उठाया, वहीं कुछ ने स्ट्रीट मेहंदी आर्टिस्ट से अपने हाथों में डिजाइन भी बनवाया।

ब्राइडल फैशन का अनोखा फोटो शूट

इस पूरे आयोजन के पीछे ब्राइडल स्टाइलिस्ट्स पिंकी जसलीन सचदेवा, किरण निक्की बावा और स्वाति खिलरानी थीं, जिन्होंने हर दुल्हन को अलग अंदाज़ में तैयार किया। उनके काम को देखकर लोगों ने तारीफों की झड़ी लगा दी।

इस शूट ने न्यू मार्केट की रौनक को और भी रंगीन बना दिया और वहां मौजूद हर शख्स के लिए यह एक यादगार पल बन गया।