Loading...
अभी-अभी:

मां बनने के बाद भी बॉलीवुड में कायम है अभिनेत्रि‍यों का जलवा

image

Mar 8, 2017

भारतीय सिनेमा जगत में अभिनेत्री का मां बनने पर करियर खत्‍म हो जाता था। लेकिन आज बदलते वक्‍त के साथ-साथ अभिनेत्र‍ियों ने इस सोच को बदल दिया है। यह बदलाव सिर्फ बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में नहीं बल्कि भारतीय समाज के तकरीबन हर कोने में हो रहा है। आज महिलाओं ने अपनी काबिलियत के बलबूते पर इस परंपरा को तोड़ा है। बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्र‍ियां हैं जो अपने दम पर इंडस्‍ट्री में हर नये मुकाम को हासिल किया है। विश्‍व महिला दिवस के मौके पर आज भी कई बॉलीवुड अदाकार महिलाएं आज मां बनने के बाद भी इंडस्‍ट्री में कायम है।

हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान मां बनी हैं। लेकिन प्रेग्‍नेंसी के दौरान उन्‍होंने कोई ब्रेक नहीं लिया और रैंपवॉक करती नजर आई। इस दौरान उन्‍होंने अपने बयान में कहा था कि वे बेहद खुश हैं क्‍योंकि रैंप पर वो अकेली नहीं चलीं थी। उन्‍होंने इस पल को अपनी जिंदगी का बेहद खास पल बताया था। करीना ने 20 दिसंबर 2016 को बेटे तैमूर को जन्‍म‍ दिया था। वे जल्‍द ही फिल्‍म 'वीरे दी वेंडिग' से वापसी करने वाली हैं। उन्‍होंने पुरानी शेप में आने के लिए वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्‍चन एक ही इंडस्‍ट्री में हैं और अपने करियर में अच्‍छा कर रहे हैं. मगर पॉपुलैरिटी के मामले में ऐश्‍वर्या काफी आगे हैं. ऐश्‍वर्या ने जब शादी का फैसला किया था तो वो अपने करियर में पीक पर थीं. ऐश्‍वर्या ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्‍या को जन्‍म दिया था. बेटी आराध्‍या को समय देने के लिए उन्‍होंने कुछ समय के लिए थोड़ा ब्रेक लिया और फिर साल 2015 की फिल्‍म 'जज्‍बा' से धमाकेदार वापसी की. इसके बाद वे हाल ही में करण जौहर की फिल्‍म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई. उनकी खूबसूरती ने एकबार फिर दर्शकों को दीवाना बनाया। बॉलीवुड में एसे कई और सितारे है जिन्होने मां बनने के बाद अपने करियर को और अच्छा बनाया है। इन्ही सितारों को देखकर गूगल सर्च इंजन और सोशल साइट फेसबुक ने अपने मुख्य वाल पर देश की सभी महिलाओं को महिला दिवस पर बधाई दी हैं।