Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस से जंग में आगे आए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, पीएम केयर्स फंड ने किया दान

image

Apr 5, 2020

कोरोना वायरस की चपेट में अब दुनिया के लगभग अधिकतर देश आ चुके है। इस वायरस की वजह से हजारों लोगों की मौत भी हो गई। भारत में भी कोरोना वायरस बढ़ी तेजी से फैल रहा है। जिस वजह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। तो साथ ही देश की जनता से पीएम केयर्स फंड में दान देनी की अपील भी की है।

पीएम मोदी की इस अपील के बाद बॉलीवुड सितारो से लेकर तमाम लोगों ने करोड़ों का दान किया है लेकिन अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पीएम केयर्स फंड में दान के लिए आगे आए है लेकिन दोनों ने अपने दान की राशि को गुप्त रखा है।

 

'संकट की घड़ी में हम सब एक साथ'

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट के दौरान रणवीर सिंह ने लोगों को जानकारी दी कि वह भी पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे रहे है लेकिन रणवीर और दीपिका ने डोनेशन में कितनी राशि दी है ये जानकारी नहीं दी गई। रणवीर ने पोस्ट में लिखा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है। हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने का संकल्पे लेते हैं और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे। इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं। जय हिंद. दीपिका और रणवीर।’ हालांकि दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर यही पोस्ट शेयर की है।

 

सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं दीपिका-रणवीर

 

आपको बता दें कि फिल्म जगत की सबसे हसीन जोड़ियों में शामिल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अक्सर दोनों एक दूसरे से जुड़े खूबसूरत लम्हे भी इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में शादी की थी। हाल ही में दीपिका पादुकोण उस वक्त चर्चाओं में आईं थी, जब अपनी फिल्म छपाक की रिलीज से पहले वो जेएनयू में चल रहे छात्र संघ के आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचीं थी।

हालांकि दीपिका रणवीर से पहले बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है। बॉलीवुड में अब तक सबसे ज्यादा राशि अक्षय कुमार की सामने आई है। अक्षय ने 25 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है। कार्तिक आर्यन, विक्कीी कौशल जैसे सितारों ने 1-1 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं शाहरुख खान ने इस दौर में सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि 7 तरीकों से मदद करने का एलान किया है। शाहरुख खान ने पीएम-केयर्स फंड में दान देने के अलावा पीपीई किट देने, लोगों को खाना देने जैसे बड़े एलान किए हैं। इसी तरह सलमान खान ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद की बात की है।

 

सैफ और करीना ने भी दिया डोनेशन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार पीएम-केयर्स फंड में डोनेश दे चुके हैं। हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है। करीना कपूर ने इस बारे में पोस्ट डालते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में सहयोग करते हैं। ऐसे कठिन समय में मदद के लिए बढ़ा हर हाथ और दिया गया एक-एक रुपया अहमियत रखता है। जैसे भी संभव हो मदद कीजिए। करीना, सैफ और तैमूर।'

 

इस वजह से ट्रोल हुए सैफ-करीना

हालांकि इससे पहले करीना कपूर और सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड में डोनेशन देने से पहले सैफ अली खान और करीना कपूर ने विदेशी संस्थाओं को दान दिया था। इस बारे में करीना कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी। करीना कपूर ने लिखा, 'आज जो मुश्किल हालात हैं, उनमें हम सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। हम दोनों ने वही करने का फैसला लिया है और यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज को अपना सहयोग दिया है। हम उन सभी लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो सक्षम हैं, कि वो भी अपना सहयोग दें। जय हिंद।' इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू कर दी।