Oct 18, 2024
सलमान खान कई दिनों से मुश्किलों में हैं उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ही अफरा तफरी मची हुई है. जिसके बाद से ही लॉरेंस गैंग की तरफ से भाईजान को फिर से टारगेट किया जा रहा है. इन्हीं सब परेशानियों के बीच सलमान को अपने बिग बॉस 18 'वीकेंड का वार' की शुटिंग भी करना है. बताया जा रहा है कि सलमान टाइट सिक्योरिटी के बीच ये शूट करेंगे. जिसके लिए सेट पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है.
सलमान शूट करेंगे वीकेंड का वार बिग बॉस 18 में हर शनिवार रविवार होने वाले 'वीकेंड का वार' के शूट के लिए सलमान खान तैयार हैं. हालांकि शूट के दौरान सेट के आसपास सुरक्षा काफी टाइट कर दी कई है. और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
किसी को रुकने की परमीशन नहीं इन सभी धमकीयों के बीच सेट पर सिक्योरिटी बड़ा दी गई है. सेट पर किसी को भी आसपास रुकने की परमीशन नहीं है. शूटिंग के दौरान सेट पर काम करने वाले व्यक्ति को अपनी जानकारी प्रोडक्शन हाउस को देनी होगी.
60 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की सिक्योरिटी में बिग बॉस के सेट पर 60 सिक्योरिटी पर्सन्स को खड़ा किया गया है. इतना ही नहीं बिग बॉस क्रू के लिए भी नियम बनाए गए है. कि जब तक शूट खत्म नहीं होगी तब तक कोई भी अपनी सीट नही छोड़ सकता है.
ट्रैफिक पुलिस को मिला मैसेज
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलते ही अफरा तफरी मच गई. मैसेज व्हाट्सएप नंबर पर आया है. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गौंग ने सलमान को दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रूपये मांगे है.
