Loading...
अभी-अभी:

सिंधिया के इस्तीफे पर बॉलीवुड निर्देशक का विवादित बयान, वायरल हुआ ट्वीट

image

Mar 11, 2020

मध्य प्रदेश की सियासत में आजकल भूचाल आया है और खतरनाक तरीके से उठापठक देखने को मिल रही है। आप जानते ही होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद से सभी के होश उड़े हुए हैं और इसके बाद न सिर्फ कांग्रेस बल्कि भारतीय जनता पार्टी के दल में भी हलचल मच गई है। दरअसल इन सभी के बीच बॉलीवुड निर्देशक का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस समय एक बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है जो चौंकाने वाला है।

full public view में छुपाए जा रहे हैं नेता
मतलब कमाल है। हर दूसरे महीने हमारे चुने हुए नेता बसों में भर भर के full public view में छुपाए जाते है कि कहीं बिक न जाएँ। TV उनपर चर्चा करता है, हम देखते हैं। वो बसों की खिड़कियों से victory sign दिखाते हैं मानो कह रहे हों इस बार नहीं बिक पाएँगे हम। Next Time!!
 

अनुभव सिन्हा ने किया ट्वीट
हाल ही में अनुभव सिन्हा ने एक बाद के एक ट्वीट किए हैं और होने वाले इस उठापटक पर अपनी राय रखी। इस मामले पर अनुभव का कहना है कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि देश में चुनाव ही बंद कर देना चाहिए और आईपीएल ऑक्शन शुरू कर देना चाहिए। इसी के साथ अनुभव ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'चुनाव कर देना चाहिए बंद। IPL Auction टाइप का कुछ शुरू कर देना चाहिए। चुनाव का पैसा भी बचेगा हमारा टाइम भी। ढेर भाषण और रैली भी नहीं करना होगा देश सेवा में स्वयं को समर्पित करने में लिए समय भी रहेगा... ठीक है?'
Anubhav Sinha

@anubhavsinha
और वो सिंधिया साहब कह रहे हैं कि उनको देश और समाज की सेवा करने के अवसर नहीं मिल रहे थे। रोना आ गया मुझे। सच। इतने कमिटेड लोगों को अवसर नहीं मिल रहा है देश में।

8,514
9:51 pm - 10 मार्च 2020
Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता
1,640 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
केवल इतना ही नहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'मतलब कमाल है. हर दूसरे महीने हमारे चुने हुए नेता बसों में भर-भर के full public view में छुपाए जाते है कि कहीं बिक न जाएं. TV उनपर चर्चा करता है, हम देखते हैं. वो बसों की खिड़कियों से victory sign दिखाते हैं मानो कह रहे हों इस बार नहीं बिक पाएंगे हम. Next Time!!!' आगे उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, 'और वो सिंधिया साहब कह रहे हैं कि उनको देश और समाज की सेवा करने के अवसर नहीं मिल रहे थे. रोना आ गया मुझे. सच, इतने कमिटेड लोगों को अवसर नहीं मिल रहा है देश में.' आप सभी को यह भी बता दें कि ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि 'मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं.' इस तरह अनुभव ने एक के बाद एक निशाना साधा है।