Loading...
अभी-अभी:

ROSE DAY : गुलाब देकर करें अपने प्यार का इजहार इस मौके पर पढ़े कुछ मशहूर शायरों की शायरी

image

Feb 7, 2019

वैलेंटाइंस वीक शुरू हो चुका है और आज रोज डे है बॉलीवुड की फिल्मों में गुलाब का अपना महत्व है और हर सुपरस्टार कभी न कभी रोज डे पर अपनी हीरोइन को इम्प्रेस करते हुए फिल्मों में देखा जा सकता है

खास बातें

बॉलीवुड की फिल्मों में गुलाब का अपना महत्व है और हर सुपरस्टार कभी न कभी रोज डे पर अपनी हीरोइन को इम्प्रेस करते हुए फिल्मों में देखा जा सकता है गुलाब का फूल इश्क के इजहार का सबसे पॉपुलर और शानदार तरीका माना जाता है और बॉलीवुड फिल्मों में तो गुलाब के ऊपर कई सॉन्ग भी बने हुए हैं नवरंग' फिल्म का सॉन्ग 'तुम सैयां गुलाब के फूल' में प्रेम का अलग ही रंग देखने को मिलता है।

कुछ सॉग जो टूटे दर्द को बयान करते है

वहीं 'मिले न फूल तो कांटों से दोस्ती कर ली' जैसे सॉन्ग हैं, जो टूटे दिल के दर्द को बयान करते हैं रोज़ डे 2019 पर उर्दू के मशहूर शायरों की ऐसी ही शायरी जिनमें फूलों के साथ ही कांटों का भी जिक्र है क्योंकि फूल तक पहुंचने के लिए कांटे से ही होकर गुजरना पड़ता है Valentine's Day 2019 के मौके पर कुछ ऐसी ही चुनींदा शायरी जो इश्क के साथ ही फूल और कांटों के रिश्ते को बयान करती है।

पढ़े कुछ मशहूर शायरों की शायरी

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है फर्स्ट डे रोज़ डे होता है प्रपोज डे 8 फरवरी को होता है चॉकलेट डे 9 फरवरी, टेडी डे 10 फरवरी, प्रॉमिस डे 11 फरवरी, हग डे 12 फरवरी, किस डे 13 फरवरी और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे आता है इस मौके पर 'गुलाब' नहीं 'कांटों' पर ये है मशहूर शायरी...

अगरचे फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं

कोई जो पूछे तो कह दूंगा उस ने भेजे हैं - इफ्तिखार नसीम

 

कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें

फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें - अख्तर शीरानी

 

फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़

कांटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख - असअ'द बदायुनी

 

आज भी शायद कोई फूलों का तोहफा भेज दे

तितलियां मंडला रही हैं कांच के गुल-दान पर - शकेब जलाली

 

कुछ ऐसे फूल भी गुजरे हैं मेरी नजरों से

जो खिल के भी न समझ पाए जिंदगी क्या है - आजाद गुलाटी