Loading...
अभी-अभी:

अंगदान में बढ़ावा देने वाले आवेदकों को आरटीओ देगा विशेष महत्व

image

Nov 12, 2017

इंदौर : 1 जनवरी से बनने वाले लाइसेंस में लिखा होगा 'मैं अंगदाता हूं"। अंगदान को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों से फॉर्म भरवा रहा है। जो लोग अंगदान की सहमति देंगे, उन्हें किसी भी काम के लिए आरटीओ आने पर विशेष महत्व दिया जाएगा।

आरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया यह ऐच्छिक फॉर्म होता है, जिसमें आवेदक इस बात की सहमति देता है कि वह अपने अंगदान करना चाहता है। इसमें दिल, लिवर, किडनी और आंखों का उल्लेख होता है। आवेदक इस पर निशान लगा देता है। अभी की व्यवस्था में रिकॉर्ड को अपडेट कर रहे हैं। 1 जनवरी से लाइसेंस पर भी इसका उल्लेख होगा।

उन्होंने कहा, हमने स्मार्ट चिप कंपनी से कहकर लाइसेंस पर इसका उल्लेख करने के लिए भी कहा है। सॉफ्टवेयर अपडेट होने में थोड़ा समय लगेगा। किसी परिस्थिति में आवेदक की मौत होने पर उसका लाइसेंस देखकर डॉक्टर या अन्य लोग उसकी अंगदान की इच्छा को जान सकेंगे। एआरटीओ ने बताया फॉर्म को अब लर्निंग लाइसेंस सेक्शन में ही रखा जाएगा, जहां ज्यादा से ज्यादा आवेदक इसे भर सकें।