Loading...
अभी-अभी:

अतिथि शिक्षकों ने शुरू किया जल सत्याग्रह

image

Sep 26, 2017

जबलपुर : नियमितीकरण की मांग को लेकर हजारों अतिथि शिक्षकों ने ग्वारीघाट में जल सत्याग्रह शुरू कर दिया हैं। हजारों की तादात में पुरुष शिक्षकों समेत महिलाएं भी बड़ी संख्या में नर्मदा जल में आंदोलन कर रही हैं।

अतिथि शिक्षकों का कहना हैं कि संविदा शिक्षक बनने के लिए उनका यह आंदोलन पिछले 8 सालों से लगातार जारी हैं। बावजूद इसके आज तक राज्य सरकार ने किसी भी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

इसके पहले शिक्षकों ने भोपाल में भी दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और उन्हें नियमित नहीं किया गया। मजबूरन अतिथि शिक्षकों ने जल सत्याग्रह का रास्ता अपनाया हैं, अतिथि शिक्षक दो दिनों तक जबलपुर गवरीघाट में जल सत्याग्रह करेंगे। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक हिस्सा लेंगे।