Loading...
अभी-अभी:

हाईटेक होंगी जीवाजी यूनिवर्सिटी की क्लासेस, संवाद करेंगे विदेशी टीचर

image

Jan 4, 2018

**ग्वालियर**। जीवाजी यूनिवर्सिटी अपने रिसर्च की क्वालिटी बढ़ाने के लिए नए सत्र में विदेशी टीचरों की ऑनलाइन क्लासेस लगाएगी। यह क्लास सप्ताह में दो बार लगेगी, इस प्रोग्राम में प्रथम चरण में जूलॉजी,बॉटनी,बायो केमिस्ट्री,फिजिक्स और मैथ्स के स्टूडेंट भाग ले सकेंगे, इसके साथ ही दूसरे विषयों में छात्रों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा,इन क्लासेस का मकसद छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाना है, इन क्लास के लिए विश्वविधालय प्रबंधन ने अमेरिका,जापान सहित 8 यूनिवर्सिटियों से संपर्क किया है। **एक कक्षा में 10 से 15 प्रश्न कर सकेंगे स्टूडेंट** यूनिवर्सिटी विदेशी टीचरों की क्लासेस में पढ़ने वाले छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा, साथ ही इन क्लासों में छात्रों की संख्या 40 रहेगी, कक्षा 2 घंटे की होगी और एक कक्षा में स्टूडेंट 10 से 15 प्रश्न टीचर से कर सकेगा। इसके साथ ही उनके उत्तर के लिए सिर्फ 3 मिनट का समय रहेगा, यूनिवर्सिटी ने कक्षाओं के लिए अलग से हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। जरूरत पड़ने पर छात्रों को विदेशी यूनिवर्सिटी में वर्क के लिए भी भेजा जाएगा। वैसे छात्रों के अंदर भाषा की रुकावट को दूर करने के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी विशेषज्ञों की अतिरिक्त क्लासेस भी लगेगी, जिसमें छात्रों की भाषा को लेकर मदद की जाएगी, क्योंकि जीवाजी यूनिवर्सिटी में अधिकतर छात्र हिंदी भाषी हैं, उन्हें अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं का ज्ञान नहीं है, फिलहाल अभी जीवाजी विश्वविद्यालय में 40 अध्ययनशालाएं हैं, जिनमें टीचर्स की संख्या-60 है, कोर्स की संख्या-88 है, छात्रों की संख्या-5500 व शोधार्थियों की संख्या-380 है।