Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह के खिलाफ ग्वालियर जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर

image

Jun 12, 2017

ग्वालियर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ ग्वालियर जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। कोर्ट ने परिवाद पत्र स्वीकारते हुए 21 जून को उस पर सुनवाई तय की है। हाईकोर्ट में परिवाद दायर करने वाले सीनियर एडवोकेट उमेश बोहरे ने पत्र में कहा कि अमित शाह ने अपने रायपुर दौरे के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहा था। जो राष्ट्रपिता का अपमान है। क्योंकि महात्मा गांधी परिवार, जाति और दलों से ऊपर थे। उन्होने कभी किसी पद की लालसा नही की। उनके सिद्धांत आज भी देश के लिए प्रेरणादायक है। ऐसी महान विभूति के खिलाफ शाह का बयान बेहद आपत्ति जनक है। इतना ही नहीं उमेश बोहरे IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए कोर्ट से गुहार लगाई है। अगर इन धाराओं के तहत कोर्ट शाह के खिलाफ मामला दर्ज करता है। तो उन्हें तीन साल तक की जेल हो सकती है।