Loading...
अभी-अभी:

इंटरनेट की लत को छुडाने के लिए इंदौर में खोला जा रहा दूसरा काउंसिलिंग सेंटर

image

Jun 12, 2017

इंदौर। सोशल साइट को अपनी आदत में शुमार कर लेने वाले बच्चों के माता-पिता के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल सायबर सेल  युवाओं सहित अन्य वर्गों में लगी इंटरनेट की लत को छुडाने के लिए काउंसिलिंग सेंटर भोपाल के बाद इंदौर मे दूसरा सेंटर खोलने जा रहा है। इस सेंट में 3 सदस्य होंगे इनमें एक डॉक्टर, दूसरा समाजसेवी और तीसरा मनोचिकित्सक रहेगा। तीनों ऐसे लोगों की काउंसिलिंग करेंगे, जिन्हें सोशल नेटवर्किंग की लत पड़ चुकी है। वहीं पुलिस अफसरों ने बताया कि इंटरनेट और सोसल साइट लत को लेकर परिजन परेशान होकर अब शिकायतें करने लगे हैं। लिहाजा इसकी लत से दूर रहने की आवश्यकता है।