Loading...
अभी-अभी:

आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित

image

Jul 19, 2017

ग्वालियर : राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के केंद्रीय प्राध्यापक व वैज्ञानिक तकनीकी परिषद ने 45 दिन के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया हैं। पिछले दो सप्ताह से जारी आंदोलन के दौरान कुलपति के प्रतिनिधि के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों और आंदोलनकारियों के बीच दो चरण में बातचीत हुई। कुलपति प्रो.एके सिंह दो कदम पीछे हटे तो आंदोलनकारियों ने भी इतने ही कदम पीछे कर लिये। मांगों के निराकरण का आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित कर दिया। कुलपति ने उनकी मांगों पर लिखित में भरोसा दिया कि वे 45 दिन में उनका समाधान करा देंगे। इसके बाद धरना स्थगित हो गया। हालांकि प्रोफेसरों का कहना हैं कि अगर 45 दिनों के अंदर मांगो को लेकर उचित समाधान नहीं हुआ तो एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड लेंगे।