Loading...
अभी-अभी:

इंदौर ट्रैफिक को ई-चालान की मान्यता नहीं, फिर भी वसूले जा रहे ई-चालान

image

Oct 2, 2017

इंदौर : ट्रैफिक के ई-चालान को मान्यता नहीं मिलने के बावजूद भी इंदौर ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर आरएलबीडी के जरिए ई-चालान बनाकर चालकों के घर भेज रही है। विभाग ने इसके जरिए करीब 7 करोड़ रुपए वसूल लिए हैं। आकड़े बताते है कि इन दिनों ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है। पिछले वर्ष 1 जनवरी से 31 अगस्त की अवधि के दौरान 27 हजार वाहनों के ई-चालान बनाकर 1 करोड़ 57 लाख रुपए वसूल किए गए थे।

जबकि इस वर्ष 26 जनवरी से 1 अगस्त के बीच 1 लाख 38 हजार वाहनों के चालान बनाकर 7 करोड़ 37 लाख से ज्यादा रुपए वसूले गए हैं। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस नें वर्ष 2015-16 और 17 की चालानी कार्रावई का तुलनात्मक विवरण बताते हुए कहा है कि वर्ष 2015 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 45 वाहन चालको के चालान बनाए गए है।

वर्ष 2016 में 3 हजार औऱ इस वर्ष अब तक 4 हजार शराब पीकर वाहन चलाने वालो के चलान बनाए जा चुके हैं। बिन हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इन तीनों वर्षों में जनवरी से अगस्त के बीच कार्रवाई कर 64 हजार,57 हजार औऱ 1 लाख रुपए वसूल किए हैं।

मोबाईल पर बात करने औऱ शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सैकड़ों चालान बनाकर अनेक प्रकरण आरटीओ भेजे गए हैं। इसमें आरटीओ ने 654 वाहन चालकों के लाईसेंस रद्द कर दिए हैं। इंदौर एएसपी ट्रैफिक डॉ.प्रशांत चौबे का कहना है कि लगातार पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरुक करती है। समय-समय पर चालनी कार्यवाई और आरएलबीडी कैमरें से नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान बनाए जाते है। चालान  राशि के कारण विभाग को राजस्व मिल रहा हैं।