Loading...
अभी-अभी:

किसानों के दर्द को लेकर हर घर में होगा सत्याग्रह : सिंधिया

image

Jun 17, 2017

धार : मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस ने खलघाट नेशनल हाइवे पर चक्काजाम की घोषण की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई काग्रेंस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सत्याग्रह के माध्यम से किसानों का दर्द हर घर तक लेकर जायेंगे। सिंधिया ने कहा कि अभी तो सिर्फ एक सत्याग्रह हुआ है। अभी और भी सत्याग्रह किसानों के लिए करेगें। वहीं सरकार के उपवास पर कहा कि ये एक षड्यंत्र के रूप में किया गया था, जो पहले से ही तय था  कि उपवास किस तारीख को करना है।

सिंधिया ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसान परिवारों के सदस्य की मौत हुई थी उन परिवारों को एक षड्यंत्र के तहत भोपाल लाया गए था और उनके हाथों से नारियल का पानी पीना भी एक षड्यंत्र था। यदि प्रदेश सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची हो तो प्रदेश सरकार को अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए। वहीं मन्दसौर का किसान आंदोलन एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक क्रांति थी। देश में जब-जब इस तरह की क्रांति आई है बदलाव जरूर आया है। फिलहाल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कई मुद्दों पर पर अपनी आवाज बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।