Loading...
अभी-अभी:

किसान दंपत्ति ने कलेक्टर परिसर में खाया ज़हर, न्याय ना मिलने पर उठाया कदम

image

Jun 27, 2017

सागर : भूमाफियों के जाल में उलझे मजबूर किसान दंपत्ति ने जन सुनवाई के दौरान कलेक्टर परिसर में ज़हर खा लिया। पीड़ित किसान परिवार का आरोप हैं कि भूमाफियों ने उनकी जमीन धोखाधडी करके अपने नाम कर ली थी, उसी को लेकर पीड़ित परिवार चार सालों से प्रशासन और कोर्ट के चक्कर लगा रहा हैं। जिला प्रशासन ने सुनवाई के दौरान किसान दंपत्ति की अनदेखी की, जिसके बाद दंपत्ति ने पहले कलेक्ट्रेट कार्यलय में हंगामा किया, फिर ज़हर खा लिया।दंपत्ति को गंभीर हालत में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। प्रशासन ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश जारी कर दिये हैं।
तिली वार्ड निवासी किसान  राम मनोहर पटेल और उसकी पत्नी जयन्ती पटेल मंगलवार को कलेक्टर की जन सुनवाई में जमीन विवाद की शिकायत लेकर गये। प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी अनदेखी की। कलेक्टर परिसर में पहले किसान दंपत्ति ने जमकर हंगामा किया फिर ज़हर खा लिया। दंपत्ति को बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया हैं। तिली निवासी खिम्मा पटेल और डॉक्टर कमलेश ने पीड़ित राममनोहर को धोखा देकर एक एकड़ दो डिसमिल जमीन अपने नाम करवा लिया हैं। किसान ने भूमाफियों की इस करतूत का विरोध किया, भूमाफियों ने एक दलित व्यक्ति से पीड़ित के खिलाफ हरिजन एक्ट की झूठी रिपोर्ट करवा दी। गोपालगंज थाने का एसआई उसके खिलाफ केस खत्म करने की एवज में 10 हज़ार रुपया की मांग रहा हैं। न्याय के लिये पीड़ित चार सालों से प्रशासन के चक्कर लगा रहा था। किसान दंपत्ति के ज़हर खाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।