Loading...
अभी-अभी:

कोलार को अल्ट्रा मॉडल टाउनशिप बनाने सीएम शिवराज का ऐलान

image

Sep 18, 2017

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलार क्षेत्र को 156 करोड़ की सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने 125 करोड़ की लागत से कोलार सीवेज निर्माण कार्य योजना के साथ-साथ 24 करोड़ की लागत की विद्दुतीकरण योजना का भूमिपूजन किया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोलार को अल्ट्रा मॉडल टाउनशिप बनाया जाएगा। सीएम ने ऐलान किया हैं कि कोलार के लिए अलग से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को विकास के लिए सीएम शिवराज ने बधाई भी दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोलार तहसील बनाने की भी घोषणा की। कोलार में पानी की समस्या को देखते हुए सीएम ने ऐलान किया हैं कि 25 दिसंबर तक कोलार में विधिवत पानी देने की योजना शुरू कर दी जाएगी।

सीएम के मुताबिक विकास और स्वस्छता समाज के लिए जरूरी हैं। इसी के चलते इस बार भोपाल को स्वस्छता में नंबर लाने में सहयोग करने की भी अपील की। सभा स्थल से ही सीएम ने कहा कि 8 अक्टूबर को आकाशवाणी पर दिल की बात में महिलाओं से चर्चा की जाएगी। सीएम ने महिलाओं से महिला सशक्तिकरण के लिए सुझाव भी मांगें हैं।